Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठIndian Air Force Agniveer Recruitment Exam Begins Amid Tight Security

कड़ी सुरक्षा के बीच अग्निवीर वायु की लिखित भर्ती परीक्षा शुरु

भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु की लिखित भर्ती परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक चलने वाली है। इस परीक्षा में प्रतिदिन 1500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 17 Nov 2024 01:53 AM
share Share

भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत होने वाली अग्निवीर वायु की लिखित भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। चार दिन तीन परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन 1500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदेश के आठ शहरों में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मेरठ जनपद में तीन केंद्र बिजली बंबा बाईपास स्थित एस्ट्रॉन कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्रथम, एस्ट्रॉन कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वितीय के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पांचली खुर्द जानी हैं। एक केंद्र पर 500 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस लिहाज से प्रत्येक दिन तीन केंद्रों पर 1500 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गेट पर अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस की तरफ से प्रत्येक केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल को लगाया गया है। परीक्षा 16 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि कोई भी परीक्षा केंद्र के आसपास मौजूद न रह सके। परिसर में मोबाइल फोन या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को प्रतिबंधित किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस की गई तैनात

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जिन मार्गों पर परीक्षा केंद्र हैं, उन पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस यहां जाम वाले प्वाइंट पर रहकर व्यवस्था बनाने का काम करेगी।

इनका कहना है...

अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा शनिवार से तीन केंद्रों पर शुरू हो गई है। यह परीक्षा 19 नवंबर तक चलेगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन की परीक्षा सामान्य रही -राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी ट्रैफिक, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें