सीसीएसयू से लॉ स्नातक हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री
-2010 में सीसीएसयू से एलएलबी की डिग्री उत्तीर्ण -कॉलेज के नाम का नहीं है शपथ
गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी का चौ.चरण सिंह विवि से नाता है। वे विवि से एलएलबी उत्तीर्ण हैं। 2010 में नायब सिंह सैनी ने विवि से एलएलबी की उपाधि हासिल की है। नायब सिंह सैनी का नाम सीसीएसयू से जुड़ते ही राजनीति में पहुंचने विवि के एल्युमिनी में एक नाम और दर्ज हो गया। हालांकि उन्होंने किस कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की है, शपथ पत्र में इसका उल्लेख नहीं है। सैनी ने केवल सीसीएसयू का नाम ही दर्ज किया है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी का सीसीएसयू कनेक्शन सोशल मीडिया पर छा गया। सीसीएसयू के छात्रों ने सैनी का हवाला देते हुए लिखा कि इस विवि के एक और विद्यार्थी ने राज्य की राजनीति में शीर्ष पद को हासिल कर नाम रोशन कर दिया। यह विवि की क्षमताओं और शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाता है। इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के विधायक भी सीसीएसयू कैंपस के छात्र रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार में सीसीएसयू कैंपस के छात्र रहे डॉ.सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री हैं। सरधना सीट से सपा के अतुल प्रधान और लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर भी विवि के छात्र रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।