Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठGauri Shankar Temple Hosts Inaugural Bhagwat Katha with Kalash Yatra

गौरी शंकर मंदिर से निकाली भव्य कलश यात्रा

गौरी शंकर मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली, जिसमें महिलाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यज्ञ का आयोजन कृष्णमूर्ति नोटियाल ने किया। कथावाचक आचार्य बृजेश जोशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:24 PM
share Share

गौरी शंकर मंदिर में गुरुवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले मंदिर परिसर से श्रद्धालओं ने कलश यात्रा निकाली। बैंडबाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में चल रहे महिलाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। क्षेत्र में घूमने के बाद यात्रा मंदिर पर समाप्त हुई। विधि विधान से मंदिर में कलश स्थापित कराए गए। कृष्णमूर्ति नोटियाल ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ कराया। यजमान राकेश गुप्ता रहे। कथावाचक आचार्य बृजेश जोशी ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए पितरों के लिए मोक्ष का उद्धार बताया। कहा कि कर्ण ने धुन्धकारी के उद्धार के लिए भागवत कथा कराई, जिससे धुन्धकारी का उद्धार हुआ। आचार्य कमलेश्वर रतूड़ी, आचार्य ज्वाला प्रसाद, पवन डिमरी, राजकुमार गुप्ता, नवीन कुमार अग्रवाल, कल्पना गुप्ता, अंजली शर्मा, सविता, ललिता, सरोजनी, संजीव जैन आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें