एमआईटी में 100 से अधिक फैकल्टी व स्टाफ ने कराई स्वास्थ्य जांच-फोटो
Meerut News - मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ब्लड...

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ निदेशक डॉ. केएलए खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. गौरव शर्मा, कैंप समन्वयक अजय चौधरी एवं मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ मार्केटिंग मैनेजर अनिमेष कुमार ने किया। इस दौरान मेदांता हॉस्पिटल की वरिष्ठ कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. महजूबा आर. मजूमदार की निगरानी में 100 से अधिक फैकल्टी सदस्यों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, फेफड़ों की क्षमता, ईसीजी और बोन मिनरल डेंसिटी शामिल थीं।
सभी को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श भी प्रदान किया गया। कैंप के समन्वयक अजय चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य संस्थान के कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक स्तर पर संभावित बीमारियों की पहचान करना है। शिविर के सफल आयोजन में सोनल अहलावत, रितिमा, जॉनी पवार, पीके गौतम, अखिल गौतम, सुमित कुमार एवं मुकेश सहित कई कर्मियों योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।