Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFear Grips City After House Collapse in Zakir Colony 10 Dead

इत्तेफाकनगर में जर्जर मकान में रहने वालों ने खाली किया घर, रिश्तेदारों के यहां गुजारी रात

जाकिर कॉलोनी में मकान गिरने से 10 लोगों की मौत के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है। इत्तेफाकनगर में बारिश के कारण चार परिवार अपने पुराने घरों को खाली कर रिश्तेदारों के पास चले गए। लोग अब घर और छत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 07:58 PM
share Share

जाकिर कॉलोनी में मकान जमींदोज होने और 10 लोगों की मौत की घटना को लेकर पूरे शहर में खौफ का माहौल है। बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश के कारण इत्तेफाकनगर में चार पुराने मकान में रहने वाले लोगों ने घर खाली कर दिया। बुधवार शाम सभी परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर रुके। इत्तेफाकनगर निवासी शाहिद, मंजूर, रिजवान और एक अन्य के मकान पुराने और जर्जर हो चुके हैं। बुधवार को पूरा दिन हुई बारिश के चलते इन लोगों के परिवार में खौफ फैल गया। शनिवार को जाकिर कॉलोनी में इसी तरह बारिश के चलते डेयरी संचालक का मकान जमींदोज हो गया और 10 लोगों की मौत हो गई थी। इत्तेफाकनगर के लोगों में भी दहशत थी। ऐसे में बुधवार शाम इन चार परिवार ने मकान खाली कर दिया। सभी लोग अपना सामान लेकर परिवार के साथ रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए। पूरी रात रिश्तेदारों के यहां गुजारी और गुरुवार को वापस घर आए। अब इन लोगों ने घर और छत की मरम्मत का काम शुरू कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें