Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEOW Arrests Wanted Madrasa Operator in Multi-Crore Scholarship Scam

करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में छह मुकदमों में वांटेड आरोपी गिरफ्तार

Meerut News - ईओडब्लू ने करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में वांटेड मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 15.53 लाख रुपये की सरकारी छात्रवृत्ति का गबन किया था। उत्तरप्रदेश में 2010 से 2011 के बीच कई मदरसों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 6 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में ईओडब्लू ने छह मुकदमों में वांटेड चल रहे आरोपी मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी छह मदरसे/स्कूल का संचालन करता था। इस मामले में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ने सरकार द्वारा दी गई छात्रवृत्ति की 15.53 लाख रुपये की रकम का गबन किया था। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उत्तरप्रदेश में वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2011 के बीच अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की रकम का गबन बड़े स्तर पर किया गया था। स्कूल संचालकों और मदरसा संचालकों ने प्रधानाध्यपक/प्रबंधन समेत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मिलीभगत करते हुए करोड़ों रुपये की रकम को हड़प लिया था। खुलासा होने के बाद इस मामले में मुकदमे दर्ज कराए गए और जांच ईओडब्लू को दी गई। इसके बाद इस गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ था। इसी मामले में मेरठ में इकरामुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी जाकिर कॉलोनी लोहियानगर भी वांटेड था। आरोपी छह मदरसों और स्क्ूल का संचालक करता था। इनमें एक स्कूल बालियान पब्लिक स्कूल जाकिर कॉलोनी, बालियान पब्लिक जूनियर हाईस्कूल जाकिर कॉलोनी, बालियान इस्लामिक मदरसा जाकिर कॉलोनी, मिलेनियम पब्लिक स्कूल जाकिर कॉलोनी, मिलेनियम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल जाकिर कॉलोनी, मदरसा मिलेनियम जाकिर कॉलोनी में है। इन सभी के संचालन के दौरान आरोपी ने 15 लाख 53 हजार रुपये की रकम का गबन किया था। इस तरह से आरोपी पर छह मुकदमे वर्ष 2018 से वर्ष 2019 के बीच दर्ज कराए गए थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया था। ईओडब्लू ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ईओडब्लू के एसपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि पिछले कुछ माह में सात आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और बाकी की भी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें