ईओडब्लू ने करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपी किए गिरफ्तार
Meerut News - ईओडब्लू ने करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में प्रबंधक और उप-प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 21 लाख 37 हजार रुपये के गबन का आरोप है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 2009 से...
करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में जांच कर रही ईओडब्लू ने एक प्रबंधक और एक उप-प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने 21 लाख 37 हजार रुपये का गबन किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। यूपी में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति का गबन किया गया था। वर्ष 2009 से लेकर 2011 के बीच करोड़ों की रकम मदरसा संचालकों, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, मैनेजर ने मिलीभगत से हड़प ली थी। खुलासे के बाद प्रदेश के कई जिलों में मुकदमा दर्ज कराए गए। मेरठ में भी 2018 और 2019 में कुछ मुकदमे सिविल लाइन थाने में दर्ज कराए गए। मामला ज्यादा विस्तृत होने के कारण जांच ईओडब्लू को ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद लगातार इन मामलों में गिरफ्तारी की जा रही है।
अभी दो दिन पहले भी एक प्रिंसिपल और एक महिला संचालिका की गिरफ्तारी की गई थी। ईओडब्लू टीम ने शनिवार को मामले में वांटेड मोहम्मद असलम अली निवासी गांव जिसौरी खरखौदा को गिरफ्तार किया है। आरोपी छह स्कूल-संस्था का प्रबंधक और प्रिंसिपल है। आरोपी असलम अली जिसौरी गांव के मोहम्मदिया प्राइमरी स्कूल का प्रबंधक, मदरसा एमएएमएस गांव आड मेरठ का प्रबंधक, एकता पब्लिक स्कूल मुंडाली का प्रिंसिपल, एमएएमएस राधना का प्रबंधक और मदरसा उर्दू मीडियम मकतब प्राइमरी सरावा का प्रबंधक है।
वहीं, दूसरा आरोपी फुरकान अलनी निवासी गांव जिसौरी मोहम्मदिया प्राइमरी स्कूल जिसौरी का उप प्रधानाचार्य है। आरोपियों ने मिलीभगत कर 21 लाख और 37 हजार की रकम का गबन किया था। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।