Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsED Arrests Manager of New Children Public School in Scholarship Scam

छात्रवृत्ति घोटाले में छह साल से फरार चल रहा प्रबंधक गिरफ्तार

Meerut News - ईओडब्लू ने न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जाकिर कॉलोनी के प्रबंधक सैय्यद जफर मेहंदी को गिरफ्तार किया है। वह छात्रवृत्ति घोटाले में छह साल से फरार था। 2010-2011 में अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 8 Jan 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on

ईओडब्लू ने छात्रवृत्ति घोटाले में छह साल से फरार चल रहे न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जाकिर कॉलोनी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अभी तक ईओडब्लू सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। यूपी में 2010-2011 के बीच अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का गबन किया गया था। स्कूल और मदरसा संचालकों ने प्रधानाध्यापक, प्रबंधक और तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मिलीभगत कर करोड़ों रुपये की रकम हड़प ली थी। इसी क्रम में शासन के आदेश पर मुकदमे दर्ज कराए गए और जांच ईओडब्लू को दी गई। मेरठ सेक्टर में ईओडब्लू ने वर्ष 2018 में भ्रष्टाचार का एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में ईओडब्लू ने मंगलवार को आरोपी सैय्यद जफर मेहंदी निवासी खैरनगर देहली गेट को गिरफ्तार कर लिया। जफर ने साथियों के साथ मिलकर 7.29 लाख की रकम का गबन किया था। आरोपी न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जाकिर कॉलोनी का प्रबंधक-प्रधानाचार्य था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें