शुगर के मरीजों के लिए नई दवा जल्द
प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल में शुक्रवार को डायबिटीज अपग्रेडेशन पर एक सीएमई का आयोजन किया गया। डॉ. अविनाश शर्मा ने नए एनालॉग इंसुलिन के लाभ बताए। यह नई तकनीक मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करती है।...
प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल में शुक्रवार को डायबिटीज अपग्रेडेशन पर एक सीएमई का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज में एंडोक्राइन विभाग के डॉ. अविनाश शर्मा ने शुगर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नए एनालॉग इंसुलिन के बारे में जानकारी दी। बताया कि यह नई तकनीक के साथ मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करती है। यह इंसुलिन जल्द ही मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। सीएमई का आयोजन मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुदेश कुमारी एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह के नेतृत्व में किया गया। सीएमई में डॉ. प्रवीण कुमार बंसल, डॉ. अंकित कुमार अन्य सहायक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।