बरसात में मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा रहें सावधान
Meerut News - बरसात के बाद डेंगू के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है। पानी के जमा होने से मच्छरों का जन्म होता है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि सर्विलांस टीमें लार्वा और बुखार जैसे लक्षणों की जांच कर रही हैं।...

बरसात के बाद डेंगू के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है। बरसात का पानी घरों की छत पर रखे कबाड़, पुराने टायर, कूलर, बर्तन या फिर गमलों में एकत्र हो जाता है। ज्यादा दिनों तक पानी के एक ही जगह एकत्र होने से इनमें डेंगू का लार्वा पनपने लगता है। इसी लार्वा से डेंगू, चिकिनगुनिया समेत मलेरिया फैलाने वाले मच्छर जन्म लेते है। इनकी रोकथाम के लिए लोग सावधानी बरतें। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि रोकथाम के लिए सर्विलांस टीमें घर-घर जाकर निगरानी कर रही है। टीमें लार्वा की तलाश के साथ घर में अगर कोई बुखार, सिरदर्द, आंख दर्द, जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द, मितली, उल्टी, चकत्ते, रक्तस्राव और भूख न लगने जैसे लक्षण मिल रहे है तो इनकी डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया की जांच करा रही है।
ताकि अगर कोई मरीज मच्छर जनित रोगों का मिलता है तो इनकी जांच कराकर समय से इलाज शुरु किया जा सके। मेडिकल, जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पताल में भी अगर इन लक्षणों के मरीज पहुंचते है इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।