Couple Arrested for Stealing 1 Lakh from Woman s Bag in Rishikesh मेरठ के दंपति ने ऋषिकेश में चोरी किए एक लाख, पुलिस ने दबोचा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCouple Arrested for Stealing 1 Lakh from Woman s Bag in Rishikesh

मेरठ के दंपति ने ऋषिकेश में चोरी किए एक लाख, पुलिस ने दबोचा

Meerut News - कंकरखेड़ा में लखवाया गांव के दंपति को ऋषिकेश में एक महिला के बैग से एक लाख रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। महिला अस्पताल जा रही थी और टेम्पो में सवार थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ के दंपति ने ऋषिकेश में चोरी किए एक लाख, पुलिस ने दबोचा

कंकरखेड़ा। लखवाया गांव के दंपति को ऋषिकेश में टेम्पो सवार महिला के बैग से एक लाख रुपये चोरी करने के आरोप में ऋषिकेश पुलिस ने यहां दबिश देकर दंपति को हिरासत में ले लिया। ऋषिकेश थाने के दरोगा योगेश चंद ने बताया कि ऋषिकेश निवासी महिला के रिश्तेदार बीमार थे। सोमवार दोपहर महिला ऋषिकेश बस अड्डे से उतरकर टेम्पो में सवार होकर अस्पताल जा रही थी। महिला के बैग में एक लाख रुपये थे। इस दौरान टेम्पो में एक दंपति भी सवार था। महिला का आरोप था अस्पताल पहुंचने पर उसने बैग चेक किया तो एक लाख रुपये गायब थे। महिला ने ऋषिकेश थाने में सूचना दी। सीसीटीवी के आधार पर दंपति का पता लगाकर पुलिस ने लखवाया गांव में दबिश दी। यहां से राजस्थान के अलवर निवासी मोनू और उसकी पत्नी को पकड़ा। मकान की तलाशी पर एक लाख रुपये भी बरामद हो गए। दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। ऋषिकेश पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार का कहना है ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई के दौरान मदद की गई थी। आरोपी और पैसे बरामद हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।