छुट्टी के विवाद में एक्स पर पोस्ट करने वाले प्रकरण में बयान दर्ज
Meerut News - मेरठ में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन एसएसपी ने केवल 10 दिन की छुट्टी स्वीकृत की। इस पर उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिससे...

मेरठ। छुट्टी के विवाद में हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एक्स पर एक पोस्ट डाली थी। 45 दिन की छुट्टी मांगने पर मात्र 10 दिन की छुट्टी देने की बात कही गई थी और विभागीय पत्राचार को भी अपलोड कर दिया था। इसी बात को लेकर एसएसपी मेरठ ने एसपी ट्रैफिक को जांच सौंपी थी। इस मामले में एसपी ट्रैफिक के कार्यालय में मंगलवार को हेड कांस्टेबल के बयान हुए। इस दौरान हेड कांस्टेबल ने बताया कि उसकी पत्नी ने पोस्ट की थी और इस बारे में उसे जानकारी नहीं है। बताया कि इस बात को लेकर पहले ही घर में विवाद हो चुका है। मेरठ में यूपी 112 पर हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार चालक हैं और वर्तमान में तैनात पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में हैं। प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 3 अप्रैल 2025 से 45 दिन का उपार्जित अवकाश मांगा था। इस छुट्टी आवेदन पर उपनिरीक्षक परिवहन यूपी 112 मेरठ ने 30 दिन की छुट्टी स्वीकृत करते हुए प्रार्थना पत्र को आगे भेज दिया था। हालांकि, एसएसपी ने 10 दिन की छुट्टी स्वीकृत की थी। हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी दीपा कोहली ने इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी।
छुट्टी के आवेदन पत्र को सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने ही अकाउंट से अपलोड किया गया है, साथ ही डीजीपी यूपी और मेरठ पुलिस को टैग किया है। लिखा है कि ‘श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत बहुत धन्यवाद। श्रीमान जी साथ ही ये भी बता देते कि मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं। इस पोस्ट की जानकारी पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा को जांच दी थी। मंगलवार को इसी मामले में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो हेड कांस्टेबल ने बताया है कि उसे पोस्ट की जानकारी नहीं थी और इस बात को लेकर परिवार में काफी विवाद हुआ। बताया कि यह पोस्ट उसकी ओर से नहीं किया गया, बल्कि पत्नी ने कर दिया था। हालांकि इस मामले में अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।