Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठCity Streets Wreaked by Heavy Rainfall and Waterlogging

बारिश के चलते सड़कें बनी तालाब, कदम कदम पर गड्ढे

शहर की सड़कें तेज बारिश के कारण जलभराव से बुरी तरह खराब हो गई हैं। नागरिकों को सड़कों पर चलने में कठिनाई हो रही है, और कई गड्ढों में पानी भरने से हादसे बढ़ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 08:37 PM
share Share

शहर की सड़कें तेज बारिश से हुए जलभराव के कारण खस्ताहाल हो गई हैं। सड़कों पर आवागमन के दौरान नागरिकों को परेशानी हो रही है। बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों के साथ गली मोहल्लों की सड़कें खराब हो गई हैं। मरम्मत न होने से जनता परेशान है। गढ़ रोड, रुड़की रोड, दिल्ली रोड के साथ शहर के बीच बनी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से दूर से गड्ढे नजर नहीं आते, जिसमें अक्सर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। मंगलपांडे नगर की सड़क का बुरा हाल है। बरसात होने पर सड़क के गड्ढे दिखने बंद हो जाते हैं जिस कारण सड़क पर वाहना चलाना मुसीबत से कम नहीं होता।

मंगलपांड नगर के पास प्रिंटिग प्रेस के मालिक शरद सुधाकर ने कहा कि मंगलपांडे नगर की सड़क काफी समय से टूटी है। हादसे होना यहां आम हो गया है। वहीं, स्टेडियम से एलआईसी की ओर जाने वाली सड़क काफी समय टूटी हुई है। ईव्ज चौराहे से बुढ़ाना गेट की ओर जाने वाली सड़क पर गड्ढे ज्यादा हैं। अंकित शर्मा का कहना है कि बारिश में सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार नगर निगम और स्थानीय पार्षदों से कहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गंगानगर बीएनजी स्कूल से सीएनजी पंप के साथ गंगानगर डिवाइडर रोड का जो हाल में बनाई गई थी, बारिश के चलते गड्ढों में तब्दील हो गई है। तेजगढी से मेडिकल काली नदी तक भी सड़कों का हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें