Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBajrang Dal leader Milan Som received murder threat

बजरंग दल नेता मिलन सोम को मिली हत्या की धमकी

Meerut News - बजरंग दल के विभाग संयोजक मिलन सोम को हत्या की धमकी मिली है। देर रात इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर उन्हें धमकी भरी कॉल आई। सुबह में उन्होंने संगठन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 26 Feb 2021 04:20 AM
share Share
Follow Us on

बजरंग दल के विभाग संयोजक मिलन सोम को हत्या की धमकी मिली है। देर रात इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर उन्हें धमकी भरी कॉल आई। सुबह में उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मिलन सोम ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे वह परिवार के साथ थे। इस बीच उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल पर बात करने वाले युवक ने खुद को आतंकवादी बताते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर तीन दिन में हत्या कर देने की धमकी उन्हें दी। मिलन के अनुसार उसने फोन कॉल को अनदेखा किया। उसके बाद भी लगातार उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आती रही। इस घटना के बाद मिलन व उनके परिवार के सदस्य दहशत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें