सेंट्रल मार्केट मामले में हाईकोर्ट ने आवास एवं विकास से मांगा जवाब
Meerut News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेंट्रल मार्केट मामले में आवास एवं विकास परिषद से जवाब मांगा है। आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने अवैध निर्माणों पर कोर्ट के ध्वस्तीकरण आदेशों के पालन न करने के लिए अवमानना...

सेंट्रल मार्केट मामले में हाईकोर्ट में दायर की गई अवमानना याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आवास एवं विकास परिषद से जवाब मांगा है। याचिका पर सुनवाई अब 2 जुलाई को होगी। आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने सेंट्रल मार्केट सहित शास्त्रीनगर में भू उपयोग परिवर्तन कर किए अवैध निर्माणों पर हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिए ध्वस्तीकरण आदेशों का आवास विकास परिषद द्वारा पालन नहीं किए जाने की अवमानना याचिका दायर की है। सोमवार को इस याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति एमके गुप्ता एवं न्यायमूर्ति अनीश गुप्ता की खंडपीठ ने आवास एवं विकास परिषद से जवाब दाखिल करने को कहते हुए 2 जुलाई को सुनवाई का समय दिया है।
लोकेश खुराना ने बताया परिषद कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।