Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठABVP Protest and Medal Ceremony Preparation at Chaudhary Charan Singh University Dalit Student Complaint Recorded

विवि कैंपस में आज 10.30 बजे तक पहुंचे मेधावी

-चौ.चरण सिंह विवि में शनिवार को समारोह का रिहर्सल हुआ -एक सितंबर से फुल ड्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 31 Aug 2024 08:52 PM
share Share

मेरठ। तीन सितंबर को प्रस्तावित चौधरी चरण सिंह विवि के दीक्षांत समारोह में सभी पदक एवं प्रमाण पत्र विजेता आज ऑडिटोरियम में 10.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। इन मेधावियों को वेबसाइट पर अपलोड निर्धारित प्रपत्रों को पूरा करते हुए अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी होगी। मेधावियों को समारोह में मंच पर पहुंचने और मेडल पाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। कैंपस में आज से एनसीसी कैडेट्स का फुल ड्रेस रिहर्सल भी होगा। विवि ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दीक्षांत से पहले एबीवीपी हल्ला बोल पर अड़ी

दीक्षांत समारोह से ठीक पहले दो सितंबर को एबीवीपी हल्ला बोल पर अड़ गई है। शैक्षिक समस्या सहित विभिन्न समस्याओं के विरोध में एबीवीपी ने मेरठ प्रांत से डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं को उक्त तिथि में विवि कैंपस पहुंचने को कहा है। संगठन का दावा है किसी भी स्थिति में हल्ला बोल से पीछे नहीं हटा जाएगा। मेरठ विभाग संगठन मंत्री अनुज ठाकुर के अनुसार पूर्व में कुलपति से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए दो दिन का वक्त दिया गया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला। संगठन हल्ला बोल के लिए तैयार है और डेढ़ हजार से अधिक कार्यकर्ता कैंपस पहुंचेंगे।

दलित छात्र को गाली देने में कैंपस में हुए बयान

ज्ञानस्थली कॉलेज मोदीनगर के प्रबंधक हरिओम शर्मा पर दलित छात्र को गाली देने के आरोपों में शनिवार को विवि कैंपस में बयान दर्ज हुए। पीड़ित छात्र सूरजपाल ने तीन सदस्यीय जांच समिति के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। छात्र ने प्रबंधक पर लगे आरोपों को दोहराते हुए पूरी घटना को लिखित में दिया है। छात्र के साथ पहुंचे लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिकांत गौतम ने कॉलेज की स्थाई संबद्धता खत्म करने की मांग की है। मैनेजमेंट कमेटी की भी जांच की जाए। शशिकांत के अनुसार कॉलेज ने पीड़ित छात्र का प्रैक्टिकल एवं आंतरिक परीक्षा नहीं कराई है और उसे निरंतर परेशान किया जा रहा है। बंटी जाटव, अनिकेत सागर एवं गौरव वर्मा भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें