Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerapur assembly by election result ASPA and AIMIM played game together they spoiled maths samajwadi party

यूपी विधानसभा उपचुनाव: आसपा और AIMIM ने किया ‘खेला’, दोनों ने मिलकर बिगाड़ा सपा का गणित

  • मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश पाल की जीत हुई। रालोद की मिथिलेश पाल 30,796 मतों के अंतर से विजयी हुई। इस सीट पर सांसद चंद्रशेखर और ओवैसी की पार्टी ने खेला कर दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, मुख्य संवाददाताSat, 23 Nov 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

Meerapur Assembly By Election Result 2024: यूपी की नौ सीटों हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। जिसमें सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया तो है वहीं सपा को दो ही सीटों पर संतोष करना पड़ा। पश्चिमी यूपी में भाजपा-रालोद गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मीरापुर विधानसभा सीट पर सांसद चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और ओवैशी की पार्टी AIMIM ने खेला कर दिया। दोनों ने मिलकर सपा, बसपा के वोटों में ऐसी सेंधमारी की सपा का गणित बिगाड़ दिया है। बसपा तो जमानत बचाने लायक भी नहीं रही। वैसे जमानत तो आसपा और एआईएमआईएम प्रत्याशियों की भी नहीं बची।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश पाल की जीत हुई। रालोद की मिथिलेश पाल 30,796 मतों के अंतर से विजयी हुई। इस सीट पर सांसद चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने खेला कर दिया। मीरापुर सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी जाहिद हुसैन मतगणना के बाद तीसरे नंबर पर रहे, जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी मो.अरशद चौथे नंबर पर रहे। दोनों पार्टियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल को 84,304 वोट मिले। वहीं, सपा की सुंबुल राणा 53,508 वोट ही प्राप्त कर सकीं। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन को 22,661, एआईएमआईएम के मो.अरशद को 18,869 वोट मिले। इस तरह आसपा और एआईएमआईएम के 41 हजार से अधिक वोटों ने मीरापुर के चुनाव में ‘खेला’ कर दिया। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को मात्र 3248 वोट ही मिले। साफ है कि बसपा के दलित-मुस्लिम वोट में आसपा और एआईएमआईएम ने जबरदस्त सेंधमारी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें