Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mayawati said dalit community should not vote for congress bjp only option is bsp hariyana

'कांग्रेस-BJP को वोट न दे दलित समाज', मायावती ने हरियाणा चुनाव में BSP को बताया एकमात्र विकल्‍प

  • मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलित समाज से कांग्रेस, भाजपा और अन्‍य पाटियों को वोट न देने की अपील की है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इन्‍हें वोट देकर दलित समाज के लोग अपना वोट खराब न करें। उन्‍होंने बसपा को दलित समाज का सच्‍चा हितैषी बताया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

Mayawati on Hariyana and J&K Assembly Election: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलित समाज से कांग्रेस, भाजपा और अन्‍य पाटियों को वोट न देने की अपील की है। मायावती ने कहा कि इन्‍हें वोट देकर दलित समाज के लोग अपना वोट खराब न करें। उन्‍होंने कहा कि दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर रविवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट में मायावती ने कांग्रेस पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलितों की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्‍होंने लिखा, ' हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है, गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें।'

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं। अतः दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है।'

जम्‍मू-कश्‍मीर के वोटरों से भी की अपील

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा के साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भी वहां के दलित समाज से अपील की। अपने तीसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा- ' जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहां कांग्रेस, भाजपा व अन्य किसी भी गठबंधन आदि के मिथ्या वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखते हुए अपना कीमती वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, यही सभी से पुरज़ोर अपील।

अगला लेखऐप पर पढ़ें