Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mayawati reaction on politics that broke out over encounter said bjp sp are playing kanoo raj drama

बीजेपी और सपा कर रहे कानून राज का नाटक, एनकाउंटर को लेकर छिड़ी सियासत पर मायावती का रिएक्‍शन

  • मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा कानून के राज का नाटक कर रहे हैं। हकीकत यह है कि भाजपा की तरह ही सपा सरकार में भी कानून व्‍यवस्‍था का हाल कई गुणा खराब था। सिर्फ BSP के राज में यूपी में कानून द्वारा कानून का राज था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 04:11 AM
share Share

Mayawati on Encounter politics in UP: सुल्‍तानपुर लूटकांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद यूपी में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच छिड़ी सियासत को लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती का रिएक्‍शन सामने आया है। मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा कानून के राज का नाटक कर रहे हैं। हकीकत यह है कि भाजपा की तरह ही सपा सरकार में भी कानून व्‍यवस्‍था का हाल कई गुणा खराब था। सिर्फ बसपा के राज में यूपी में कानून द्वारा कानून का राज था।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर सोमवार को एक के बाद एक तीन पोस्‍ट में मायावती ने लिखा, ' यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।' उन्‍होंने आगे लिखा- 'अर्थात् बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं।'

अपनी तीसरी पोस्‍ट में मायावती ने लिखा, 'जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ’’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’’, बी.एस.पी. के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउन्टर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख