मायावती को अखर गईं आकाश आनंद की ये दो बातें, 24 घंटे में दूसरी बार ऐक्शन की बनी वजह
- भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ मायावती ने दूसरी बार ऐक्शन लिया है। भले ही सभी पदों से हटाया था, पार्टी से निकालने की बात शायद न ही आती, लेकिन आकाश की ये दो बातें अखर गई।

मायावती को पलट कर जवाब देना वह भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर...और उस पर तुर्रा यह की तमाम संघर्षों के बाद सत्ताशीर्ष तक पहुंची मायावती को कठिन परीक्षा और लड़ाई लंबी होने का लुका-छुपा संदेश देना...। पार्टी सूत्रों की मानें तो मायावती को आकाश आनंद की ये दोनों ही बातें अखर गईं। यही आकाश आनंद के पार्टी से बाहर जाने का सबब भी बनीं।
बसपा सुप्रीमो मायावती यूं ही कोई फैसला नहीं लेती। पहले उसकी जांच कराती हैं, फिर कोर कमेटी से सुझाव लेती हैं। भतीजे आकाश आनंद को भले ही सभी पदों से हटाया था, पार्टी से निकालने की बात शायद न ही आती, लेकिन आकाश के पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया।
मायावती की राजनीति करने का अपना अंदाज है। कहा जाता है वह जिद पर काम करती हैं। उनके जन्मदिन पर जब उन्हें नोटों की माला पहनाई गई और इसकी आलोचना हुई, तो उन्होंने फिर नोटों की माला पहन कर संदेश दिया कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं। मायावती के लिए उनके छोटे भाई आनंद कुमार सबसे प्रिय हैं। उन्होंने आकाश आनंद को स्वयं तैयार किया। पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी। यहां तक की अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया। करीबी माने जाने वाले अशोक सिद्धार्थ के बेटी से शादी भी कराई। स्वयं आशीर्वाद देने पहुंचीं।
मायावती भतीजे को अपने हिसाब से राजनीतिक ककहरा सिखाना चाहती थीं। वह चाहती थीं कि उनके सिखाए गए सबक के सहारे वह आगे बढ़ें, लेकिन आकाश हमेशा इससे इतर चले। लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यालय द्वारा तैयार कराए जाने वाले भाषण से हटकर वह बोले। इसके लिए अपनी टीम बनाई और उसके इशारे पर मीडिया के सामने साक्षात्कार धड़धड़ा देते रहे। भाषा इतनी आक्रामक हो गई कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एफआईआर तक हुई। मायावती को पहला झटका तब लगा। वहीं हरियाणा व दिल्ली विधानसभा चुनाव में अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद के इशारे पर टिकट बांटे जाने के बाद बसपा बुरी तरह से चुनाव हारी। यह दूसरा झटका रहा।
दिल्ली की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ही उन्होंने आकाश को सभी पदों से हटाने की बात कह दी थी और लखनऊ में इसकी घोषणा कर दी। आकाश शांत बैठे होते तो शायद उन्हें फिर जिम्मेदारी मिलती, लेकिन उनके पोस्ट ने आग में घी डालने का काम कर दिया। मायावती की कार्रवाई के बाद जिसने भी कुछ बोला उसके खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई हुई। यही आकाश के साथ भी हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।