Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati fears misuse of government machinery and disgusting propaganda in Delhi elections appeals to Commission

मायावती को दिल्ली चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और घिनौने प्रचार की आशंका, आयोग से की यह अपील

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दिल्ली चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और सांप्रदायिक और घिनौने प्रचार की आशंका जताई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान कर दिया। अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भी दिल्ली के साथ ही चुनाव की घोषणा हुई है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पहले ही उपचुनावों से दूरी बनाने का फैसला किया था। आयोग की घोषणा के बाद दिल्ली चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और सांप्रदायिक और घिनौने प्रचार की आशंका जताई है। मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयोग सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही चुनाव को ''साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार'' से दूषित होने से बचाएगा।

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी पांच फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। उन्होंने कहा कि बसपा यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, फिर अखिलेश और योगी होंगे आमने-सामने

मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बसपा आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।

ये भी पढ़ें:UP में जल्द नहीं थमेगा भीषण ठंड का कहर, मौसम विभाग ने की डराने वाली भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई कमिश्नर समेत 11 आईएएस अफसरों के तबादले

बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पोस्ट में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बसपा के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील। इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें