मायावती को दिल्ली चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और घिनौने प्रचार की आशंका, आयोग से की यह अपील
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दिल्ली चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और सांप्रदायिक और घिनौने प्रचार की आशंका जताई है।
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार को ऐलान कर दिया। अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भी दिल्ली के साथ ही चुनाव की घोषणा हुई है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पहले ही उपचुनावों से दूरी बनाने का फैसला किया था। आयोग की घोषणा के बाद दिल्ली चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और सांप्रदायिक और घिनौने प्रचार की आशंका जताई है। मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयोग सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही चुनाव को ''साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार'' से दूषित होने से बचाएगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी पांच फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। उन्होंने कहा कि बसपा यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बसपा आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पोस्ट में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बसपा के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील। इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित है।