Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati again elected national president of BSP, Akash Anand will remain the successor.

मायावती फिर चुनी गईं बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, आकाश आनंद बने रहेंगे उत्तराधिकारी

बहुजन समाज पार्टी की बैठक में मायावती एक बार फिर बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई हैं। आकाश आनंद मायावती के उत्तराधिकारी बने रहेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:49 AM
share Share

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की केंद्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय एवं राज्य इकाइयों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों तथा देश भर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय पर शुरू हुई। बैठक में सतीश मिश्र ने प्रस्ताव रखा जिस पर मायावती अगले 5 साल के लिए बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं। वहीं आकाश आनंद नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी बने रहने का फैसला हुआ। 

इस दौरान मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों दलितों व अन्य बहुजनों के हित में डा. भीमराव अम्बेडकर के संविधान की सच्ची जनहित व जनकल्याणकारी मंशा की पूर्ति के लिए सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के लक्ष्य  के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यूपी के के ताज़ा राजनीतिक हालात पर कहा कि लोकसभा का चुनाव परिणाम कई कारणों से नई संभावनाएं पैदा करता है। साथ ही, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड, जम्मू-कश्मीर व दिल्ली विधानसभा के आमचुनाव पूरी तैयारी व दमदारी के साथ बीएसपी.को लड़ना है। यह भी निर्देशित किया।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बैठक से एक दिन पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी जिंदगी की आखिरी सांस तक पार्टी का काम करती रहेंगी। उन्होंने कहा था कि मेरे न रहने या अस्वस्थ विकट हालात में जबसे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, तबसे जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है। ऐसी अफवाहें षड्यंत्र के तहत केवल पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने के लिए होती हैं, जिससे लोग सावधान रहें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख