Traffic Inspectors Conduct Bus Inspection in Azamgarh-Mau Route बस चालक को वर्दी नहीं पहनने पर दी चेतावनी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTraffic Inspectors Conduct Bus Inspection in Azamgarh-Mau Route

बस चालक को वर्दी नहीं पहनने पर दी चेतावनी

Mau News - आजमगढ़-मऊ मार्ग पर केरमा के पास यातायात निरीक्षकों ने 17 विभिन्न परिवहन निगम डिपो की बसों की जांच की। जांच में कई बस चालकों को वर्दी में न होने पर चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने बसों की सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 25 May 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
बस चालक को वर्दी नहीं पहनने पर दी चेतावनी

मऊ, संवाददाता। आजमगढ़-मऊ मार्ग स्थित केरमा के पास आजमगढ़ परिक्षेत्र के यातायात निरीक्षक जसवंत सिंह और राम विजय सिंह की टीम ने लगभग 17 विभिन्न परिवहन निगम डिपो की बसों की जांच की। जांच के दौरान कई रोडवेज बस के चालक वर्दी में नहीं होने पर उन्हें चेतावनी दी। अगर दोबारा वाहन चलाते समय वर्दी में नहीं दिखाई दिए तो जुर्माना वसूला जाएगा। कुछ बसों में साफ सफाई भी बेहतर थी। जिस पर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि डिपो से बस निकालते समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। जांच के दौरान यातायात निरीक्षक ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कहा कि या त्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही बसों को साफ रखने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।