मेधावी छात्र-छात्राओं को डीआईओएस ने किया सम्मानित
Mau News - मधुबन के राजकीय गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। आंचल मौर्या ने जिले में द्वितीय स्थान...

मधुबन। तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजकीय गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज फतहपुर तालरतोय में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को स्मृति चिह्न देकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्मानित किया। यूपी बोर्ड की परीक्षा में फतहपुर गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा आंचल मौर्या पुत्री अरविन्द कुमार मौर्य जिले में द्वितीय स्थान, अर्पिता यादव पुत्री उमेश यादव आठवें स्थान और सरिता चौहान अव्वल रही, जबकि हाईस्कूल में शिवानी गुप्ता पुत्री अच्छेलाल विद्यालय में प्रथम, दूसरे स्थान पर सपना भारद्वाज अपने मेधाशक्ति का परचम लहराया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कड़ी मेहनत का फल सदैव अच्छा होता है।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र उपाध्याय, प्रधानाचार्या चंद्रकांती शुक्ला, वीना पांडेय, सीमा राजे, राहत बानो, रोज बानो, अर्शीजमाल, अनीश रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।