Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊSchool Bus Averted Major Accident in Uttar Pradesh

स्कूली बस अनियंत्रित हुई, बाल-बाल बचे बच्चे

कोपागंज थाना क्षेत्र में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर झाड़ियों में चली गई, लेकिन एक पेड़ से रुक गई। बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के समय स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर मौजूद थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 06:31 PM
share Share

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर के पास घोसी की तरफ से आ रही स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ झाड़ियों में चली गई और एक पेड़ के सहारे रुक गई। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घोसी के घरौली कान्वेंट स्कूल की बस बुधवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ भदसा मानोपुर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे टेम्पो को बचाने के प्रयास में स्कूली बस का वाहन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खोने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ झाड़ियों में चली गई और एक पेड़ के सहारे रुक गई। इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस में सवार सभी एक दर्जन से अधिक बच्चों को सुरक्षित तरीके से बस से बाहर निकाला गया। सूचना पाते ही स्कूल के प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को दूसरे वाहन से भेजवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें