Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊScholarship Application Deadline Extended for OBC Students in Mau

छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

मऊ में, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 9 Nov 2024 02:12 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) व दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन अंतिम तिथि पहले 21 अक्तूबर थी। अब इसे बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दिया गया है। इसी प्रकार दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रों को आवेदन करने की तिथि पहले 21 नवंबर थी। इसे बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दिया गया है। शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 18 जनवरी है। शैक्षणिक संस्थान/जिला विद्यालय निरीक्षक/ एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय स्तर पर अग्रसारित करने की तिथि 05 जनवरी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें