सीएम से मिले एमएलसी, हुई विकास की बात
Mau News - मऊ,संवाददाता। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विक्रांत सिंह रिशु ने शनिवार को लखनऊ में
मऊ,संवाददाता। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विक्रांत सिंह रिशु ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान एमएलसी ने जिले की विभिन्न समस्याओं समेत कई मुद्दों पर वार्ता किया। साथ ही दोहरीघाट ब्लाक और मधुबन तहसील क्षेत्र में सरयू की कटान को लेकर चर्चा किया। एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में जिले में चल रहे विकास कामों की जानकारी दी। इसके अलावा अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए चर्चा की। जिले के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी और सरयू नदी से हो रही कटान के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी। इस दौरान प्रतिनिधि अजय सिंह भी साथ में रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।