Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMinister AK Sharma Inspects Industrial Park Construction at Mau s Pardaha Cotton Mill

औद्योगिक केंद्र की स्थापना से मिलेगा रोजगार: एके शर्मा

Mau News - रविवार को मऊ में परदहां काटन मिल में निर्माणाधीन औद्योगिक पार्क का निरीक्षण करते हुए मंत्री एके शर्मा ने बताया कि इस पार्क से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। 476.91 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 19 Aug 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को परदहां काटन मिल में निर्माणाधीन औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक केंद्र की स्थापना से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि परदहां में 476.91 करोड़ की लागत से 84.27 एकड़ भूमि में औद्योगिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें छोटे-बड़े औद्योगिक केंद्र की स्थापना के लिए कुल 500 प्लांट बनाए जाएंगे। साथ ही साथ व्यापारियों और उद्योगपतियो की सुविधा के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किया गया है। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयास और एमएसएमई विभाग के सहयोग से इस पार्क की स्थापना के लिए तीन वर्ष के संघर्ष के बाद जिले के लोगों के विकास के लिए परदहां काटन मिल पर औद्योगिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यह पार्क 476.91 करोड़ की लागत से 84.27 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। इसमें छोटे-बड़े औद्योगिक केंद्र की स्थापना के लिए कुल 500 प्लांट बनाए जाएंगे। बड़े उद्योगों के लिए 141 प्लांट तथा फ्लैटेड फैक्ट्री में छोटे उद्योगों के लिए 350 प्लांट होंगे। यह सभी प्लांट 500 स्क्वायर मीटर से लेकर 5000 स्क्वायर मीटर के होगे। पार्क में व्यापारियों व उद्योगपतियों की सुविधा के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर की भी स्थापना कराई जाएगी। मऊ जिले के परदहा कॉटन मिल पर स्थापित हो रहा औद्योगिक शंकुल देश प्रदेश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनेगा। कैबिनेट मंत्री ने

परदहा कॉटन मिल में निर्माणाधीन औद्योगिक पार्क का गहनता के साथ निरीक्षण किया। साथ ही साथ एमएसएमई विभाग द्वारा पार्क निर्माण से सम्बंधित प्रोजेक्ट का भी अवलोकन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना होगा, अब उन्हें अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलेगा, इसकी शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले मऊ जनपद से होगी। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश दुनिया में इंडस्ट्रियल हब व मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है।

एक किमी. बाउंड्रीवाल का हो चुका है निर्माण

मऊ। निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि औद्योगिक पार्क की एक किलोमीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण हो चुका है। ड्रेनेज और सीवर सिस्टम का निर्माण कार्य चल रहा, इसके लिए 275 एमएलडी की एसटीपी, 450 एमएलडी की डब्लूटीपी स्थापित होगी। वर्कर्स के लिए रेजिडेंशियल एरिया बनेगा। पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा होगी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। पैकेजिंग, डाइंग की भी सुविधा होगी पानी की निकासी, बिजली पानी की आपूर्ति की व्यवस्था और फोर लेने तक चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। पार्क में बिजली की सुचारु व्यवस्था के लिए 500 केविए के 2, 630 केविए का एक, 800 केविए का एक और 2500 केविए का एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें