कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर एफआईआर
Mau News - मऊ में, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर सपा मीडिया सेल के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मंत्री के भाई की तहरीर पर की...
मऊ, संवाददाता। सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सरायलखंसी थाने में सपा मीडिया सेल के खिलाफ बीएनएस व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा कैबिनेट मंत्री के भाई की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। उधर सपा मीडिया सेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के भाई अरुण कुमार शर्मा ने सरायलखंसी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के अराजक तत्व सपा नेताओं की शह पर कैबिनेट मंत्री के साथ पूरे परिवार को बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में सपा मीडिया सेल के एक्स हैंडल पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा समेत पूरे परिवार के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की गई है। आरोप लगाते हुए दावा किया कि सपा मीडिया सेल के एक्स हैंडल पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन, झूठ एवं आपत्तिजनक है। विशेष रूप से परिवार को बीच में लाकर, अनर्गल आरोप लगाकर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा समेत पूरे परिवार की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है। कैबिनेट मंत्री के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सरायलखंसी थाने में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 352, 353 और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम (आईटीएक्ट) की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।