फिलिस्तीन में नरसंहार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मऊ में वामपंथी दलों और संयुक्त किसान मोर्चा ने इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा और कहा कि इजराइल ने गाजा के नागरिक ठिकानों पर...
मऊ। इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में किये जा रहे नरसंहार के खिलाफ वामपंथी दलों और संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। बसंत कुमार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के चार्टर के खिलाफ़ इजराइल ने लगातार गाजा के नागरिक ठिकानों, अस्पतालों, शरणार्थी शिवरों, शिक्षण संस्थाओं पर बम गिरा रहा है। इजराइली नरसंहार से गांजा का अस्सी फ़ीसदी क्षेत्र बर्बाद हो गया है। अब तक चालीस हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं। जिसमें आधे से ज्यादा निर्दोष हिलाएं और बच्चे शामिल है। कहा कि मोदी सरकार ने फिलीस्तीनी मुद्दे का समर्थन देने की भारत की दीर्घकालिक नीति को त्याग दिया है। प्रदर्शन में अब्दुल अजीम खां, रामकुमार भारती, वीरेन्द्र कुमार, रामप्रवेश यादव, लालचंद, शिवमूरत गुप्ता, सरवन चौहान, लाल जी चौहान, मनोज आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।