Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFire Officer K Verma Wins Gold at National Powerlifting Championship in Haryana

पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर अधिकारी का स्वागत

मऊ जिले के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के वर्मा ने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। 14 से 16 सितंबर तक हुए इस प्रतियोगिता में उनकी सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 06:40 PM
share Share

मऊ। मऊ जिले में तैनात मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के वर्मा ने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता के तहत गोल्ड मेडल प्राप्त करके उ. प्र. अग्नि शमन का नाम रोशन किया है। बताते चले कि इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन व हरियाणा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक हरियाणा के सोनीपत में नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बुधवार को मऊ जनपद आगमन पर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के वर्मा का स्वागत किया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी की सफलता पर अग्नि शमन विभाग के ओमप्रकाश गुप्ता प्रभारी फायर स्टेशन, संजय कुमार सिंह लीडिंग फायरमैन, राजेश यादव फायरमैन, पंकज यादव, सुजीत प्रजापति, अनूप सिंह, आदित्य सिंह, अजय यादव ने भी स्वागत करते हुए खुशी प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें