स्वच्छता से वातावरण में बढ़ता है आकर्षण : मंत्री
मऊ में ‘स्वच्छता ही सेवा महा अभियान’ के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नुक्कड़ सभा में सफाई के महत्व पर जोर दिया और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान नुक्कड़...
मऊ। ‘स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत रविवार को नगर के वार्ड नम्बर 44 स्थित मिर्जाहादीपुरा में नगर पालिका की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से किया। सभा के समापन पर उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने किया गया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सफाई के अनेक फायदे हैं। स्वच्छता बरतने से वातावरण में भी आकर्षण बढ़ता है तथा सफाई करने से नाना प्रकार की बीमारियों को पनपने का अवसर ही नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि सफाई हमारे जीवन का मुख्य अंश है। कहा कि हम मऊ नगर पालिका को लगभग 200 करोड़ रूपये दे रहे हैं। जिससे पालिका नगर की प्रत्येक व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगी हुई है। परंतु मात्र नगर क्षेत्रों के विकास से हमारा सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं, क्योंकि जब हमारा शरीर स्वस्थ्य रहेगा, तभी हम अपने कार्य को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे। इसलिये सफाई के प्रति सदैव तत्पर रहकर हम स्वयं भी गंदगी न फैलाने का प्रण लें और दूसरों को गंदगी फैलाने से रोकें। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि सफाई मानव जीवन के उत्कृष्ट कृत्यों का वह अंश है, जिससे जीवन की कल्पना जुड़ी हुई है। धर्मों ने भी अपने संदेश में सफाई को उच्च स्थान दिया है। इस्लाम में तो सफाई का इतना महत्व है कि इसे आधा ईमान ही कह दिया गया है। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस अभियान में नगर पालिका विभिन्न गतिविधियों, नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्वच्छता संवाद आदि के माध्यम से नगरवासियों को सफाई के लिए जागरूक कर रही है। सफाई अभियान के क्रम में नगर एवं विकास मंत्री एके शर्मा, पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सभासदगण, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, डीपीएम (स्वच्छ भारत मिशन)-मनीष कुमार सिंह, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार व पालिका के अधिकारी, सफाई नायक, सफाई मित्र के इलावा नगरवासियों ने प्रतीकात्मक तौर पर झाड़ू लगाते हुए मिर्जहादीपुरा चौक की सफाई की।
प्लास्टिक का उपयोग न करने पर दिया जोर
चिरैयाकोट। स्वछता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत चिरैयाकोट द्वारा शनिवार को नगर में सफाई करके लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय इंटर कालेज में साफ़-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए शपथ ली गयी। साथ ही साफ़। सफाई के प्रति प्रेरित किया गया । इस अवसर पर अखिलेश सिंह, नगर प्रभारी अधिशासी अधिकारी डा.केएल तिवारी, रितिक त्रिपाठी , अजीत सिंह ,भानु यादव , राहुल गौतम, अजय चौबे, शाहिद खान और समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।