Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊCase filed against the school manager who told how to cheat see VIDEO after which tighten the screws

नकल करने का तरीका बताने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, देखिये वायरल VIDEO जिसके बाद कसा शिकंजा

बोर्ड परीक्षार्थियों को नकल करने का तरीका बताने वाले हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रबंधक के खिलाफ जनता इंटर कालेज दुबारी के प्रधानाचार्य की तहरीर पर...

Yogesh Yadav मधुबन (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद, Wed, 19 Feb 2020 09:18 PM
share Share
Follow Us on

बोर्ड परीक्षार्थियों को नकल करने का तरीका बताने वाले हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रबंधक के खिलाफ जनता इंटर कालेज दुबारी के प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। प्रबंधक का वीडियो बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन मंगलवार को वायरल होने के बाद खलबली मच गई थी। डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। 

मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में मधुबन के हरिवंश मेमोरियल कालेज के प्रबंधक प्रवीन मल्ल खुलेआम छात्रों को नकल करने का तरीका बता रहे थे। प्रबंधक जिन छात्रों को नकल के तरीके बता रहे हैं उन्हीं में से किसी ने अपने मोबाइल फोन में इसे रिकार्ड किया और वायरल कर दिया था।  

बताया गया कि बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान ही प्रबंधक छात्रों को नकल करने का तरीका बताने लगे। वायरल वीडियो में प्रबंधक छात्रों को बता रहे हैं कि आप लोगों का सेंटर जनता इंटर कालेज दुबारी पर गया है। उस कालेज से बात हो गई है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। आपस में बातचीत करते हुए लिख लेना। मुंह से एक दूसरे को सवालों का जवाब बताना नकल नहीं होता है। अगर कोई शिक्षक टोके और एक थप्पड़ मार दे तो मार खा लेना। विरोध मत करना। विरोध किया तो सभी शिक्षक तुम्हारे खिलाफ हो जाएंगे। अगर शिक्षक तुम्हारे खिलाफ हुए तो पूरे स्कूल का नुकसान हो सकता है। 

वीडियो में प्रबंधक यह भी कह रहे हैं कि कोई प्रश्न छोड़ना नहीं है। बस कुछ भी लिख देना। कोई देखता नहीं है कि तुमने क्या लिखा है। जितना ज्यादा लिखोगे उतना ज्यादा नंबर मिलेगा। अगर लगता है कि ज्यादा नहीं लिख पाए हो तो कापी में सौ रुपया जरूर छोड़ देना। रुपया पाने पर शिक्षक पासिंग मार्क तो दे ही देगा। प्रबंधक का यह वीडियो वायरल हुआ और मंगलवार की शाम तक अधिकारियों तक पहुंच गया।

जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षण ने सख्त तेवर अपनाते हुए स्कूल प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निदेश जारी किया। जनता इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक की तहरीर पर बुधवार को मघुबन थाने में प्रबंधक प्रवीन मल्ल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार भी कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें