Violence Erupts at Banke Bihari Temple Devotees Clash with Security Guards बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुरक्षा गार्ड पीटा, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolence Erupts at Banke Bihari Temple Devotees Clash with Security Guards

बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुरक्षा गार्ड पीटा

Mathura News - वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। नो एंट्री में घुसने से रोकने पर श्रद्धालुओं ने गार्ड पर हमला किया। गार्ड ने कोतवाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 27 March 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुरक्षा गार्ड पीटा

वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फिर एक बार श्रद्धालुओं और सुरक्षागार्डों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। नो एंट्री में जबरन घुसने से रोकने पर श्रद्धालुओं ने सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर दी। सुरक्षा गार्ड ने गुरुवार को श्रद्धालुओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बिहारीजी मंदिर में अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को भी झगड़ा हो गया। मंदिर के गेट नम्बर एक के पास बेरीकेडिंग पर तैनात सुरक्षा गार्ड विष्णु ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि तैनाती स्थल से प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी, पुलिसकर्मी एवं मंदिर कर्मचारियों का ही प्रवेश होता है। उसी खिड़की से एक श्रद्धालु परिवार के साथ जबर्दस्ती घुसने का प्रयास करने लगा। रोकने पर श्रद्धालुओं ने मारपीट कर दी, जिसमें उसकी वर्दी फट गई। पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों ने उसे बचाया। पुलिस आरोपी श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्ड को कण्ट्रोल रूम पर ले आई। इसके बाद गार्ड ने श्रद्धालुओं के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।