शिक्षकों को शीघ्र मिलने लगेगा एचआए
Mathura News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयासों से मथुरा वृंदावन नगर निगम के लिए गृह किराया भत्ता (एचआरए) का प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजा गया है। इससे शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को लाभ...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के निरंतर प्रयास से जिलाधिकारी द्वारा मथुरा वृंदावन नगर निगम गृह किराया भत्ता (एचआरए) का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। इसके साथ ही ये प्रस्ताव नगर एवं शहरी विकास मंत्रालय को भी भेजा गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय पचौरी ने बताया कि वर्ष 2017 व 18 में मथुरा वृंदावन नगर निगम और फिरोजाबाद एक साथ नगर निगम बने थे। फिरोजाबाद के शिक्षक, कर्मचारियों को तो नगर निगम भत्ता मिल रहा था, किंतु मथुरा में अभी तक नहीं मिला था। संघ इसके लिए लगातार प्रयासरत था। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भत्ते के स्वीकृत होने पर जनपद भर के शिक्षकों के साथ सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसके लिए संजय पचौरी, अनिल छौंकर, वीरेंद्र उपाध्याय, कुलदीप सारस्वत, डा. मनवीर सिंह, आनंद शर्मा, डा. राधा भारद्वाज, कुलदीप सारस्वत, अनिता आचार्य, प्रमिला सिंह, दीपा चौधरी, कल्पना सारस्वत, अलकादीप, प्रियंका, रेनू बाला, गौरव सारस्वत, श्यामबाबू अग्रवाल, अतुल चौधरी, बृजभूषण, गौरव सारस्वत, उमेशचंद, कैप्टन मुरलीधर, साजिद इकबाल, सुंदर सिंह, राजेश चतुर्वेदी, पंकज चौधरी आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।