Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Management in Mathura-Vrindavan Fails Despite Smart City Status

महानगर में एक भी चौराहा व्यवस्थित नहीं, लगा रहता है जाम

Mathura News - शासन ने मथुरा-वृंदावन को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया है, लेकिन यहाँ ट्रेफिक मैनेजमेंट पूरी तरह ध्वस्त है। प्रमुख तिराहे-चौराहों पर अवैध पार्किंग और बिना योजना के यातायात पुलिस की मौजूदगी से जाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 21 Nov 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

शासन ने भले ही मथुरा-वृंदावन का विकास स्मार्ट सिटी का दर्जा दे दिया हो, लेकिन यहां स्मार्ट सिटी की सबसे पहली प्राथमिक ट्रेफिक मैनेजमेंट ही पूरी तरह ध्वस्त है। मुख्य मार्ग की बात तो अलग है, महानगर के प्रमुख तिराहे-चौराहे की व्यवस्थित नहीं हैं। हाल, तो ये है कि डीग गेट, कृष्णा नगर पुलिस चौकी की नाक की नीचे ही मुख्य मार्ग पर अवैध पार्किंग जाम की वजह बन रही है। कुछ ऐसे ही हालात महानगर के ह्रदयस्थल कहे जाने वाले होली गेट चौराहे के हैं। यहां भी यातायात का कोई सिस्टम नहीं है। कहने को महानगर में यातायात पुलिस की लंबी-चौड़ी फौज है। हर तिराहे-चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान में भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं डीग गेट, मसानी, कृष्णा नगर, चौकी बाग बहादुर और सिविल लाइन पुलिस चौकी भी सड़क से सटी हुई हैं, लेकिन ट्रेफिक मैनेजमेंट के नाम पर यातायात पुलिस पर कोई प्लानिंग नहीं। यही वजह है बिना किसी तीज-त्यौहार के कौन का मार्ग या कौन सा तिराहा-चौराहा जाम के झाम में फंस जाए कहा नहीं जा सकता। कुछ मार्ग तो ऐसे हैं, जो जाम के नाम से ही पहचाने जाने लगे हैं। सबसे ज्यादा स्थिति तिराहे-चौराहों को लेकर खराब है। कृष्णानगर पुलिस चौकी की नाक के नीचे ही ई-रिक्शा और ऑटो पार्क हो रहे हैं। यही स्थित डीग गेट तिराहे की है। यहां भी सड़क पर ही वाहनों को पार्क किया जा रहा जा रहा है। यहीं सवारियां भी भरी जा रही हैं, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं। यातायात पुलिस भी मूकदर्शक बन इन ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी को देखती रहती है। तिराहे-चौराहे पर ही सुबह होते ही ढकेल-खोमचे लग जाते हैं। होली गेट को ही लें तो यहां होली गेट चौराहे से आर्य सामाज रोड और होली गेट से गुरुद्वारा, रंगेश्वर महादेव व विकास बाजार तो दूसरी ओर होली गेट गोविंद गंज के बीच ढकेल-खोमचों की लंबी जाम की बड़ी वजह बन रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें