Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTraffic Disruption in Mathura Due to RSS Chief Mohan Bhagwat s Convoy

भागवत के निकलने तक रोक दिया कई जगह ट्रैफिक

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले के दिल्ली से मथुरा जाने पर लक्ष्मी नगर में ट्रैफिक रोक दिया गया। काफिले के निकलने के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 20 Oct 2024 01:05 AM
share Share

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले के निकलने तक लक्षमी नगर पर ट्रैफिक रोक दिया गया। जिससे उनके निकलने के बाद वहां काफी देर तक जाम लगा रहा। शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली से एक्सप्रेस वे होते हुए मथुरा के लिये आये। पुलिस प्रशासन सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट नजर आया। मोहन भागवत के आने से पहले ही यातायात पुलिस ने पूरे मार्ग पर रिहर्सल किया। अधिकारियों ने भी फरह से राया कट तक यातायात पुलिस व सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगा निरीक्षण किया। एक्सप्रेस वे से उनका काफिला नीचे उतरने की जानकारी होने पर राया की ओर से आने वाले वाहन वहां कट से पहले ही रोक दिये गये, वहीं मथुरा की ओर से जाने वाले वाहन लक्ष्मीनगर, जमुनापार पर और महावन की ओर से आने वाले वाहनों को गोकुल गोशाला पर रोक दिया गया। मोहन भागवत का काफिला लक्ष्मीनगर से गोकुल गोशाला की ओर से बैराज होते हुए हाइवे होता हुआ परखम पहुंचा। करीब आधा घंटे तक वाहनों के रुकने के चलते वाहनों की कई किमी लम्बी कतार लग गयीं। उनके निकलने के बाद वाहनों के निकलने के चलते लक्ष्मीनगर तिराहे से यमुना पुल तक वाहनों का जाम लग गया।

प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटे लाल पुलिस बल के साथ, गोकुल क्षेत्र में महावन थानाध्यक्ष डेजी पवार पुलिस टीम के साथ और यातायात पुलिस को जाम से वाहनों को निकलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें