Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSP Railway Forms Four Teams to Search for Kidnapped Baby at Junction

बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में जुटीं चार टीमें

-मां की तहरीर पर जीआरपी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा-मां की तहरीर पर जीआरपी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा -बच्चे का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग -आधा दर्जन से अधि

बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में जुटीं चार टीमें
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 15 Sep 2024 08:12 PM
हमें फॉलो करें

जंक्शन से चोरी हुए बच्चे की तलाश में एसपी रेलवे ने चार टीमों का गठन किया है। मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जीआरपी की टीमें आस पास के जिलों में बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में जुटी है। विदित हो की शनिवार की सुबह जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 9/10 पर भिखारिन महिला सुनीता शर्मा पत्नी कमलो शर्मा निवासी बीज गोदाम, किरावली, अछनेरा अपने 8 माह के पुत्र शिवा के साथ बैठी थी। सुनीता ने जीआरपी को बताया कि वह भीख मांग कर अपना और बच्चे का लालन पोषण कर रही थी। वह 13 सितंबर को बच्चे को लेकर रुकने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9/10 पर आई थी। शनिवार की सुबह करीब 6-20 मिनट पर एक अनजान व्यक्ति आया उसके पास आया। तब वह बच्चे को बोतल से दूध पिलाने की तैयारी कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और बोला कि बच्चे को ठंडा दूध मत पिलाओ नुक्सान करेगा। वह व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर गर्म दूध लाने की बात कह कर चला गया। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बच्चा उसके दूसरे पति धीरेंद्र यादव निवासी सिकंदरपुर थाना केलादेवी संभल का है।

एसपी रेलवे बच्चा चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन किया है। टीमें बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में आस-पास के जनपदों में भेजी गई हैं। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चा और उसे चोरी करने वाले की तलाश में टीमें आस-पास के जनपदों में भेज गई हैं। फोटो के आधार पर बच्चा चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम महिला के दूसरे पति के गांव भी जानकारी करने के लिए भेजी गई है।

धौलीप्याऊ की ओर बच्चे को लेकर जाता दिखा चोर

जंक्शन के प्लेटफार्म से बच्चा चोरी करने वाला उसे सीढ़ियों के रास्ते तीसरी एंट्री पर उतरा। इसके बाद वह बच्चे को लेकर धौलीप्याऊ की ओर निकलता दिख रहा है। इसी आधार पर जीआरपी की टीमें उस रास्ते के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।

आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से हो रही पूछताछ

बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में जीआरपी की टीमें जुटी हुई हैं। जंक्शन परिक्षेत्र में अकारण घूमने वाले आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को जीआरपी ने हिरासत में लिया है। उनसे बच्चा चोरी करने वाले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

एक सैंकड़ा से भी अधिक सीसीटीवी खंगाले

बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में जीआरपी की टीमें सीसीटीवी कैमरों को खंगलाने में जुटी है। जीआरपी की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही हैं। धौलीप्याऊ क्षेत्र के होटल, दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ साथ नगर निगम के कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। बताया जाता है कि अब तक एक सैंकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरों को जीआरपी की टीम खंगाल चुकी है। सीसीटीवी फुटेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं। इनके आधार पर जीआरपी की टीमें संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हैं। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि जंक्शन पर लगे सीसी टीवी कैमरों के अलावा चौराहे तिराहों पर लगे नगर निगम, निजी दुकानों और होटलों के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही हैं। बच्चा चोरी करने वाला किस दिशा में गया है, इससे उसका पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें