Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराRugged Wall Collapse Injures Bystander in Rainy Retiya Market

मकान की दीवार गिरने से राहगीर दब कर घायल

कस्बा स्थित रेतिया बाजार में बारिश के दौरान शिवदत्त गली में एक मकान की दीवार गिर गई। राहगीर पुरुषोत्तम मलबे में दबकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उन्हें निकालकर अस्पताल पहुँचाया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Sep 2024 07:32 PM
share Share

कस्बा स्थित रेतिया बाजार स्थित शिवदत्त गली में बारिश के दौरान मकान की दीवार गिरने के दौरान वहां होकर निकल रहा राहगीर मलबे में दबकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निकाल कर उपचार को भर्ती कराया गया। बताते चलें बंगाली अग्रवाल का गली शिवदत्त में काफी पुराना मकान है। इसमें उनके परिवार के दिलीप अग्रवाल और सुनील मकान के एक साइड में निवास करते हैं। दूसरी साइड का मकान काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। बताते चलें कि दो दिन से लगातार पड़ रही बारिश के चलते गुरुवार सुबह बंद पड़े मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर पुरुषोत्तम निवासी शिवदत्त गली, राया मलबे में दबकर घायल हो गए। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दे मलबे को हटवाने में जुट गये। सूचना पर थाना राया प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच मलबे के नीचे दबे व्यक्ति को निकलवाकर उपचार के लिये भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें