Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRajeev Kumar Singh Proposes 72 56 Lakh Development Works Approved for Mathura-Vrindavan Ward 37

वार्ड-37 में 72.56 लाख के कार्यों को हरी झंडी

Mathura News - पार्षद के प्रस्ताव सांसद हेमामालिनी ने की थी संस्तुति-पार्षद के प्रस्ताव सांसद हेमामालिनी ने की थी संस्तुति मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन मथुरा के वा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 18 Jan 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on

नगर निगम मथुरा-वृन्दावन मथुरा के वार्ड-37 के पार्षद राजीव कुमार सिंह द्वारा प्रस्तावित जनहित के 72.56 लाख रुपये कार्यों को सांसद हेमामालिनी की संस्तुति पर मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय अवस्थापना निधि में अपनी सहमति प्रदान की है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन मथुरा के वार्ड-37 के पार्षद राजीव कुमार सिंह द्वारा वार्ड-37 के पांच कार्यों की सूची प्रस्तावित की गयी थी, जिसकी संस्तुति सांसद द्वारा कर दी गयी। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि प्रयोज्य के लिए हुई बैठक में कुल 3044.27 लाख के जनहित कार्य स्वीकृत किये गये, जिनमें से पार्षद राजीव कुमार सिंह के वार्ड के लिए 72.56 लाख के कार्यों को हरी झंडी दी गयी, जिसमें बल्देवपुरी एक्सटेंशन पार्क के सौंन्दर्यीकरण के लिए 46.15 लाख, बल्देवपुरी एक्सटेंशन में देवीचरन अग्रवाल के घर से जितेन्द्र कुमार सम्पर्क प्रमुख आरएसएस के घर तक सड़क व नाली निर्माण के लिए 9.80 लाख रूपये, माधवपुरी में तिकौने पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए 6.90 लाख रुपये एवं माधवपुरी में गुर्जर मार्केट से मन्दिर तक सड़क मय नाली निर्माण के लिए 9.71 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इससे क्षेत्रीय जनता प्रसन्न है एवं हर्ष का माहौल है। राजीव कुमार सिंह ने जनहित कार्यों में रुचि व संस्तुति के लिए सांसद एवं विप्रा के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें