Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराNot just on paper Mathura-Vrindavan can be seen on the smart city

सिर्फ कागजों में नहीं, धरातल पर मथुरा-वृंदावन दिखें ‘स्मार्ट सिटी

मथुरा-वृंदावन को स्मार्ट सिटी बनाए जाने में समुचित कार्ययोजना बनाई जाए और शहर को ऐसा स्वरूप दिया जाए, जिसकी छवि लोगों में लंबे समय तक बनी रहे। कमिश्नर अनिल कुमार ने स्मार्ट सिटी से संबंधित बैठक लेते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 30 Jan 2020 12:37 AM
share Share

मथुरा-वृंदावन को स्मार्ट सिटी बनाए जाने में समुचित कार्ययोजना बनाई जाए और शहर को ऐसा स्वरूप दिया जाए, जिसकी छवि लोगों में लंबे समय तक बनी रहे। कमिश्नर अनिल कुमार ने स्मार्ट सिटी से संबंधित बैठक लेते हुए अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में कमिश्नर ने होलीगेट पर लाइटिंग करने, छटीकरा से वृंदावन मोड़ तक की सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें एवं मंच बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर को नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रेम मंदिर से विद्यापीठ चौराहा तक सड़क एवं लाइटिंग के लिए योजना तैयार की गई है। इसी प्रकार होलीगेट से मसानी तक हृदय योजना के अन्तर्गत विकास कार्य कराए जाएंगे। जनपद के 8 चौराहों को नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शेष चौराहों को तीर्थ विकास परिषद द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने गांधी पार्क वृंदावन में ओपिन जिम बनाने तथा जनपद में 150 साईनेज बोर्ड बनाने तथा नये बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण करने, वॉटर एटीएम लगाने एवं जनपद में स्थान-स्थान पर लाइटिंग संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। बता दें कि मथुरा-वृंदावन को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए मथुरा-वृंदावन नगरनिगम की ओर से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

ये रहे मौजूद

बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड, मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, लोक निर्माण, जल निगम, विकास, पुलिस सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें