Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsModern Municipal Building in Mathura-Vrindavan Launches All Departments Except Tax

नवीन कार्यालय में बैठे नगर आयुक्त, पार्षदों ने भेंट किया बुके

Mathura News - कर विभाग को छोड़कर सभी विभागों की हुई शिफ्टिंग-कर विभाग को छोड़कर सभी विभागों की हुई शिफ्टिंग -अब सभी कार्यालय एक ही स्थान से संचालित होंगे मथुरा, हिन

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 4 Feb 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
नवीन कार्यालय में बैठे नगर आयुक्त, पार्षदों ने भेंट किया बुके

नगर निगम मथुरा-वृंदावन के जलकल कम्पाउंड स्थित अत्याधुनिक नवीन भवन में टैक्स विभाग को छोड़कर सभी विभाग प्रारंभ हो गए हैं। बसंत पंचमी पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी विधिवत् अपने कार्यालय पहुंचे। अब नगर निगम के सभी मुख्य कार्यालय यहीं से संचालित होंगे। पार्षदों ने नवीन कार्यालय पहुंच कर नगर आयुक्त को दुपट्टा पहनाकर व बुके भेंट करके नवीन भवन की शुभकामनाएं दीं। बताते चलें कि जलकल कम्पाउंड (कृष्णा नगर)में नगर निगम का नवीन भवन बनकर तैयार है। उक्त भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया था। इसके बाद नवीन भवन में लगातार फिनिशिंग चल रही थी। इस नवीन भवन में समस्त अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, निर्माण विभाग, सफाई विभाग, जलकल, पेंशन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों की शिफ्टिंग पिछले कई दिनों से चल रही थी। कार्यालय शिफ्ट होने के बाद सोमवार को बसंत पंचमी पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी भी नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। इससे पहले नगर आयुक्त ने विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन किया। भाजपा पार्षद दल के नेता चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर आयुक्त को दुपट्टा और बुके देकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद भी दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि उनके बैठने से कार्यालय के कार्य में प्रगति होगी, वहीं सभी कार्यालय एक स्थान पर होने से जनता को लाभ हो सकेगा। पार्षद दल के नेता ने बताया कि जल्द ही हवन कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 70 पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। शुभकामनाएं देने वालों में नीरज वशिष्ठ, राकेश भाटिया, ठाकुर तेजवीर सिंह, नीनू कुंजबिहारी भारद्वाज और ब्रजेश खरे आदि पार्षद मौजूद रहे।

नगर निगम के जनरल गंज स्थित पुराने भवन में अभी अप्रेल माह तक टैक्स विभाग का संचालन होता रहेगा। इसके बाद इस पुराने भवन को सिटी जोन कार्यालय का रूप दिया जाएगा। इस तरह नगर निगम के सिटी जोन, वृंदावन जोन, भूतेश्वर जोन व औरंगाबाद जोन के अलग-अलग कार्यालय हो जाएंगे। संबंधित जोन से जुड़े मामले इन्हीं कार्यालयों द्वारा निष्पादित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें