जनभावना के अनुरूप बनेगी वृंदावन रेल लाइन : जीएम
जीएम रेलवे ने जंक्शन का किया निरीक्षण जनभावना के अनुरूप बनेगी वृंदावन रेल लाइन : जीएम जनभावना के अनुरूप बनेगी वृंदावन रेल लाइन : जीएम
सभी लोगों से विचार विमर्श के बाद ही मथुरा-वृंदावन रेल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए, इसे लेकर सभी से सुझाव लिए जाएंगे। ये बात शनिवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेल महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उमेशचंद जोशी ने कही। जंक्शन के साथ-साथ उन्होंने बाद रेलवे स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण भी किया। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने के बाद उमेशंचद जोशी शनिवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। मथुरा-वृंदावन रेल प्रोजेक्ट के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पर जनता के मिलने वाले सुझावों और जनता की समस्याओं के निराकरण के बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा। पूर्व में जब काम शुरू हुआ था तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काम को बंद करा दिया गया था। प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किए जाने से पूर्व सभी के विचार विमर्श किया जाएगा। जीएम ने तीसरी और चौथी लाइन के काम की प्रगति को भी परखा। उन्होंने कहा कि तीसरी लाइन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। चौथी लाइन का काम प्रगति पर है। ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाए जाने पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार अन्य ट्रेनों के ठहराव का समय भी बढ़ाया जाएगा। जीएम ने जंक्शन रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की साफ सफाई को देखा।
उन्होंने यात्री सुविओं को और बेहतर बनाए जाने पर बल दिया। जीएम ने जंक्शन की तीनों एंट्रियों के सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। अमृत भारत योजना में शामिल भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का भी विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल, स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्वत, स्टेशन प्रबंधक वीवी मंगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। जीएम ने मथुरा से पलवल स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।