Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMathura-Vrindavan Municipal Corporation and Development Authority to Go Paperless with E-Office Implementation

अब विप्रा व नगर निगम में होगा पेपरलेस काम

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण और नगर निगम जल्द ही पेपरलेस होंगे। ई-ऑफिस लागू करने के आदेश दिए गए हैं। डेटा मैपिंग और डिजीटल सिग्नेचर की प्रक्रिया चल रही है। सभी लंबित कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 1 Sep 2024 11:57 PM
share Share

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण और मथुरा वृंदावन नगर निगम में जल्दी ही फाइलों का बोझ खत्म हो जाएगा। दोनों विभागों में पेपरलेस काम होगा। नगर निगम और प्राधिकरण ई-ऑफिस में तब्दील होने जा रहे हैं। आगरा मण्डल के नगर निगमों और विकास प्राधिकरण में ई-ऑफिस लागू किये जाने हेतु स्थिति एवं कार्यों की मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा समीक्षा करते हुए ई-ऑफिस को शीघ्र लागू करने के आदेश दिए। समीक्षा बैठक में मथुरा नगर निगम नगर आयुक्त शंशाक चौधरी ने अवगत कराया कि ईएमडी नामित किया जा चुका है। डाटा मैपिंग, डिजीटल सिग्नेचर की प्रक्रिया जारी है, वहीं कुछ नये अधिकारियों की भी नियुक्ति हुई है जिनके मेल आईडी तैयार करने के लिए कहा है। 2 से 3 दिन में सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। मथुरा वृदांवन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि नये नियुक्त हुए अधिकारियों की ई-मेल आईडी बनायी जा रही है। पीआईएमएस और फाइल हैड बनाये जा चुके हैं। निर्देश दिए गये कि ई-ऑफिस यूजर्स को जल्द प्रशिक्षण दिया जाए। सभी लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करते हुए एक सप्ताह में ही ई-ऑफिस लागू किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें