महापौर ने केंद्रीय मंत्री के सामने छटीकरा पर अंडर पास बनाने की मांग रखी
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अतिरिक्त अंडरपास की मांग रखी।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली आवास पर मुलाक़ात कर छटीकरा फ्लाईओवर पर राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये अतिरिक्त अंडरपास बनाने की मांग रखी। महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों को वृंदावन कट तक आने के लिये या तो उल्टी तरफ से जाना पड़ रहा है या अतिरिक्त 5 किलोमीटर का चक्कर काट कर वापस आना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उल्टी तरफ से वाहन आने की वजह से इस मार्ग पर हर दिन दुर्घटना और जाम की स्थिति बनी रहती है। नितिन गडकरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है। मुलाक़ात करने वालों में भाजपा नेता प्रमोद बंसल, जिला मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी, सुधांशु खंडेलवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।