मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज
कमिश्नर की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर भी होगा मंथन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों के
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों पर 13 अगस्त को मुहर लगेगी। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की विकास योजना संबंधी बोर्ड बैठक 13 अगस्त को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में होने जा रही है। यह बैठक मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में होगी। बोर्ड बैठक को लेकर मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली हैं। देर शाम तक अधिकारी लंबित फाइलों को निपटाने में लगे रहे। सोमवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में बैठक ली। बैठक में सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी और एक्सईएन प्रशांत गौतम के अलावा विभाग के विभिन्न अनुभाग के अभियंता मौजूद रहे। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में होगी। बोर्ड बैठक में मथुरा वृंदावन में होने वाले विकास कार्य की योजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी। इनमें जैत स्थित गोविंद बिहार आवासीय योजना शामिल है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा आवासीय योजना को लांच करने के लिए तैयारियों में लगे हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक से पहले मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कमिश्नर की अध्यक्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक होगी। इस बैठक में 5251वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर ब्रज में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।