शादी के झांसे में आकर गर्भवती हुई महिला ने की आत्महत्या
Mathura News - बीमा कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जशादी के झांसे में आकर गर्भवती हुई महिला ने की आत्महत्याशादी के झांसे में आकर गर्भवती हुई महिला ने की आत्महत्या

बीमा कंपनी के प्रबंधक ने एक महिला को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। महिला गर्भवती हुई तो छोड़ दिया। लोक लाज के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतिका के भाई ने प्रबंधक के खिलाफ बुधवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। मूल रूप से ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली और हाल निवासी कोतवाली वृंदावन क्षेत्र की महिला एक विश्वविद्यालय में कार्यरत थी। कुछ समय पहले वह महोली रोड निवासी बीमा कंपनी के प्रबंधक के संपर्क में आई। उसने महिला को कम्पनी में एडवाइजर के रूप में कार्य करने के लिये प्रेरित किया तो महिला ने बीमा कंपनी ज्वाइन कर ली। आरोप है कि अभियुक्त ने स्वयं को अविवाहित बताकर शादी का झांसा दिया और शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किये, जिससे महिला गर्भवती हो गई। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो वह छुटकारा पाने लगा। इसी बीच महिला को उसके विवाहित और बच्चे होने की जानकारी हुई। आरोप है कि महिला द्वारा शादी की बात करने पर अभियुक्त ने बच्चा गिराने और मर जाने के लिये उकसाया। 30 दिसंबर 2024 को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। इसकी जानकारी होने पर सतीश वहां पहुंचा और इलाज कराने की कहकर महिला को एम्बुलेंस से कहीं ले गया। रात को लौटकर महिला की मौत हो जाने की खबर दी। यह भी बताया कि उसने उसका दाह संस्कार भी कर दिया है।
घटना के बाद मृतका के भाई की तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें मृतिका के भाई ने कहा है कि उसकी मां दो बार कोतवाली रिपोर्ट लिखाने गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने टालमटोल कर घर भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।