Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsIllegal Colonies Demolished in Chhata by Mathura-Vrindavan Development Authority

विप्रा ने छाता में अवैध कॉलोनियों पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Mathura News - मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने छाता क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सहायक अभियन्ता अशोक चौधरी ने बताया कि मेद्या चौरसिया द्वारा विकसित कॉलोनियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 22 April 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
विप्रा ने छाता में अवैध कॉलोनियों पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने छाता में बिना मानचित्र स्वीकृत बनाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। सहायक अभियन्ता अशोक चौधरी ने बताया कि मेद्या चौरसिया द्वारा छाता क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण द्वारा मौजा आझई कलां की 4 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी का विकास करते हुए भूखण्डों का क्रय-विक्रय किया जा रहा था। प्राधिकरण द्वारा वाद विपक्षी को सुनवाई का अवसर प्रदान किया। सुनवाई के उपरान्त सक्षम अधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, लेकिन कालोनाइजर द्वारा उक्त कॉलोनी में पुनः विकास कार्य किये जाने की शिकायत के बाद प्राधिकरण द्वारा आज सड़क, चारदीवारी, पिलन्थ लेवल तक के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें