Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराGiants Group of Mathura Celebrates Service Week with Support for Visually Impaired Surdas

दृष्टि विहीनों की अंतरआत्मा का संबंध होता है सीधा परमेश्वर से

जायंट्स ग्रुप आफ मथुरा ने सेवा सप्ताह के दौरान गोपालखार परिक्रमा मार्ग पर सूरदासों की सेवा की। डॉ. दीपशिखा इंजीनियर ने दृष्टिहीनों की आत्मा के परमेश्वर से संबंध पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Sep 2024 12:28 PM
share Share

जायंट्स ग्रुप आफ मथुरा ने सेवा सप्ताह में डॉ. डीडी गर्ग की अध्यक्षता में गोपालखार परिक्रमा मार्ग, वृंदावन स्थित श्रीराधा प्रसाद धाम में सूरदास सेवा में 30 सूरदासों को मुख्य अतिथि डॉ. दीपशिखा इंजीनियर, कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल अग्रवाल, तेज मानिक व संजय जॉली ने कुर्ता-पजामा, खाद्य पदार्थ व दक्षिणा देकर सेवा की। मुख्य अतिथि डॉ. दीपशिखा इंजीनियर ने कहा कि दृष्टिविहीन जन किसी पर कुदृष्टि नहीं डालते। उनकी अंतरआत्मा का परमेश्वर से सीधा संबंध होता है। उन्होंने जायंट्स के सेवा-भावी प्रकल्पों की सराहना की। कार्यक्रम में सूरदास जनों ने सामूहिक रूप से बड़े ही रोचक, कर्णप्रिय, सारगर्भित भजन प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया। प्रथम महिला बीना गर्ग ने मुख्य अतिथि का पटुका पहनाकर व उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। बाल रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र चतुर्वेदी का मनोहरलाल गंगवानी ने, महामंडलेश्वर राधाप्रसाद का मनोज सामरिया ने व कार्यक्रम संयोजकों का संजय अग्रवाल ने पटुका पहनाकर स्वागत किया। संचालन डीओए नितिन जैन एड. ने किया। अंत में अध्यक्ष डॉ. डीडी. गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें