Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराEmployees Demand Fair Treatment and Benefits in Vrindavan

सफाईकर्मियों की समस्याओं पर हुआ मंथन

वृंदावन में सफाई मजदूर एकता मंच की बैठक में कर्मचारियों ने एसीपी लाभ, मृतक आश्रित की नियुक्ति और संविदा कर्मचारियों के रिक्त पदों के विनियमितीकरण की मांग की। नगर अध्यक्ष छोटू चौहान और महामंत्री धर्मेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 7 Sep 2024 01:08 PM
share Share

वृंदावन। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर एकता मंच की शनिवार को कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। नगर अध्यक्ष छोटू चौहान ने कहा कि नगर निगम के वृंदावन जोन के समस्त कार्मिक पिछले दो साल से एसीपी लाभ से वंचित हैं, जबकि उप्र शासन द्वारा अतिरिक्त वेतनमान एसीपी का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये हैं। वृंदावन जोन के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया। महामंत्री धर्मेश खरे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मृतक आश्रित की नियुक्ति समय पर नहीं की जाती है। मृतक कर्मचारियों को दाह संस्कार की राशि भी उपलब्ध नहीं करायी जाती है। इसके अलावा समस्त संविदा सफ़ाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर विनियमितीकरण किया जाना चाहिए। बैठक में आउटसोर्स डूडा कर्मचारियों को समान कार्य के बदले समान वेतन देने की भी मांग उठी। बैठक में संजय, जितेंद्र, बच्चू सिंह, सतीश, अशोक, नन्नू, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें